Vastu remedies जीवन मे सुख-सेहत और अपार धन के लिए

blog_img

Vastu remedies जीवन मे सुख-सेहत और अपार धन के लिए

 

हर व्यक्ति के जीवन का कोई न कोई खास प्रयोजन होता है, यदि वह अपने जीवन के प्रयोजन को समझ ले तो वह हमेशा सुखी और सेहत मे दुरुस्त रह सकता है, और इसी के साथ साथ वह अपार सफलता भी प्राप्त कर सकता है, जीवन मे सुख, सेहत और अपार धन पाने के लिए आप सब कुछ करते हैं लेकिन अंत मे आप धन के पीछे पड़े रह जाते हैं और सुख तथा सेहत भी खो बैठते हैं और धन अपार तो बहुत दूर की बात हो जाती है। Vastu remedies
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों मैं आपके लिए कॉपी पेस्ट ब्लॉग नहीं बनाता हूँ मैं आपके लिए अपने मन के विचार खुलकर रखता हूँ कि मैं आप लोगों के क्या सोचता हूँ और आपको इस दुनिया को कैसा अपनी नजरों से देखता हूँ और अपने मन से ही सब कुछ सही सही देखने लगता हूँ, आपको भी कह सकता हूँ कि आप भी खराब चीज हो या किसी के अवगुण हों उसे अच्छी नजर से ही देखिये, आप अच्छा महसूस करेंगे बाकी आपकी इच्छा सर्वोपरि है।
आप इस ब्लॉग मे और भी बहुत सारी काम की बात जानेंगे जिनहे पढ़कर जीवन मे लागू करने से अपनी क्षमता को समझ पाएंगे, बाकी कोई गलती हो जाये आपके मन को ठेस पहुंचे तो क्षमा प्रार्थी हूँ। गुरु वीरेंद्र शुक्ला जी से फ्री मिलें…

1- आप किसी आयुर्वेदिक डॉ से अपनी प्रकीर्ति की जांच करवाकर उसी के अनुसार अपना बेडरूम चुनें।
2- भोजन करने के पहले जिस तरह से हाथ धोना बहुत जरूरी है उसी प्रकार से आप अपना भोजन भी अपनी प्रार्थना से और ऊर्जावान बनाएँ उसके बाद ग्रहण करें।
3- कभी भी सब्जी वाले से, राशन वाले से मोल-भाव ना करें, आप जिस तरह से मोल भाव करके राशन या सब्जी घर लाते हैं उसी प्रकार से आप अपना काम व्यवसाय भी करने लगते हैं, और लोग आपसे आपके काम मे मोल भाव करने लगेंगे।
4- अपने भवन घर की प्रकृति की जांच करवाये और अपनी प्रकीर्ति की भी जांच करवाएँ उसी हिसाब से अपना घर बनवाएँ। Vastu remedies
5- एक कहावत आपने बहुत बार सुनी होगी कि जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन, कहावत तो बिलकुल ठीक है लेकिन मेरा मानना है कि जैसा रखोगे मन वैसा मिलेगा अन्न जिससे हमे ऊर्जा भी मिलती है और जीवन को आगे बढ्ने की समझ भी मिलती है, इसीलिए आपके सामने जब भी भोजन आए तो उस एक एक व्यक्ति का धन्यवाद करना ना भूलें जिसने आप तक वो भोजन पहुँचाने मे अपनी भूमिका निभाई है।
6- अपने कपड़े हमेशा साफ- व्यवस्थित ही रखें बिखरे हुये कपड़े आपको करियर, व्यवसाय और आत्मविश्वास भी हमेशा कन्फ्युज रख सकते हैं।
7- हमेशा बहस करने से बचें सिर्फ स्पष्ट और साफ शब्दों मे ही अपना काम करें, किसी को सच बात भी कहनी हो तो उसको अच्छे प्यार भरे शब्दों मे ही कहें जिससे आप उसके शुभ चिंतक लगें, इससे आप चिंता मुक्त रहेंगे और रक्त से संबन्धित बीमारी से लड़ने मे अच्छी ताकत मिलेगी।
8- घर के अंदर से सभी तरह के खराब पड़े समान बाहर निकालें, और टूटे-फूटे फ़र्निचर, जूते चप्पल आदि को बाहर निकालें।
9- घर के खिड़की और दरवाजे बहुत अच्छे से साफ रखें इसमे से आवाज ना आयें।
10- दिन के समय, किसी त्यौहार के समय, पुर्णिमा और अमावस्या पर संबंध ना बनाएँ।
11- यदि आप मांगलिक हैं तो दिन के समय नॉन-वेज कभी न खाएं।
12- घर के साउथ-ईस्ट अर्थात आग्नेय दिशा मे पानी न हो, नीला, या काला रंग का पर्दा, बेडशीट, आदि न हो। Vastu remedies

 

हमे YouTube Channel पर Subscribe करें….